रतनी फरीदपुर: किन्दुई में छत पर रेलिंग न होने से हादसा, मासूम बच्ची गिरकर गंभीर रूप से घायल
जिले से आए दिन छत पर रेलिंग नहीं रहने के कारण छत से गिरकर घायल होने की घटना की खबर देखने को मिलती है पर फिर भी लोग छत पर रेलिंग निर्माण में लापरवाही बरतते हैं जिसके कारण भीषण परिणाम देखने को मिलता है जैसा ही किन्दुई गांव से देखने को मिला जहां छत पर रेलिंग नहीं रहने के कारण एक मासूम बच्ची छत से सीधा गली में गिरकर गंभीर घायल हो।