बंदगांव: परसाबहाल गांव में भारी बारिश से मिट्टी का घर गिरा, पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की
पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण बंदगांव प्रखंड की हुडंगदा पंचायत के परसाबहाल गांव में मिट्टी का एक घर गिर गया। इससे पीड़ित परिवार के समक्ष आन पड़ी है। इसे लेकर पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी से मुआवजा की मांग की है। बताया जाता है कि मुनि कंडेयांग नामक महिला का घर तेज़ बारिश के कारण कच्चा मकान धंस गया।