भाटपार रानी: भाटपार रानी क्षेत्र के दिस्तौली पुल के पास गेहूं के बीज से भरा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक
भाटपार रानी क्षेत्र के दिस्तौली पुल के पास शुक्रवार की दोपहर 3:30 बजे गेहूं के बीच से लदा एक ट्रक पलट गया। जिसमें सवाल चालक और परिचालक बाल बचे वहीं लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जहां लोगों का कहना है कि सड़क पर मिटटी भराई का काम चल रहा है। जिसमें ठेकेदार और स्थानिक प्रशासन काफी लापरवाही कर रहे है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है।