क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में कार्यरत छह सफाई कर्मियों को हटाए जाने के मामले में आखिरकार समाधान निकल आया है। सोमवार को इन सभी कर्मचारियों को पुनः कार्य पर रख लिया गया। यह निर्णय कर्मचारियों की यूनियन के कड़े विरोध और जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने 50 वर्ष से अधिक आयु होने का हवाला देते हुए छह सफाई कर्मियों को बाहर किया था।