टेहरोली: महेवा में पीछे से बाइक सवार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, हालत नाजुक
महेवा के पास आज बुधवार को शाम के 6 बजे के करीब एक ट्रक ने सीटी 100 बाईक सवार क्रमांक up 93 BH 0114 को जोरदार टक्कर मार दी | जिसमें बाईक पर सवार व्यक्ति 10 फीट गाड़ी के साथ बाईक से फिसलता गया | आनन फानन में राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल को उपचार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव भेजा गया जहां पर हालत गंभीर होने से मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा है |