छतरपुर: पूरा छतरपुर जिला कोहरे की चादर से ढका, निवारी में विजिबिलिटी 10 मीटर!
30 जनवरी शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे पूरा छतरपुर जिला कोहरे की चादर ओढ़ गया छतरपुर तहसील क्षेत्र के निवारी में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी काम रही बारिश और अब ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण पूरे जिले पर मानो कोल्ड अटैक हुआ है लगातार पड़ रही ठंड से आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हैं लोग घरों में दुबके बैठे हैं वाहनों की रफ्तार भी थम गई हैं सुबह 5 बजे से कोहरे ने पूरे जिले