निचार: किन्नौर के निगुलसरी समीप सड़क पर वन वे ट्रैफिक की हो रही आवाजाही, कई जगह सड़क तंग है
Nichar, Kinnaur | Sep 15, 2025 जनजातीय ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप सड़क पर पुलिस प्रशासन द्वारा वन वे ट्रैफिक के माध्यम से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है।क्योंकि निगुलसरी समीप सड़क के मध्य जगह तंग है। ऐसे मे सोमवार सुबह 11:50 बजे के आसपास वाहनों को नियमों अनुसार वन वे ट्रैफिक के माध्यम से पुलिस व होमगार्ड के जवानो द्वारा मौके पर सड़क पार करवाया जा रहा है।