बमोरी: बमोरी पुलिस ने खड़ेला में जुए के अड्डे पर दबिश देकर 5 जुआरियों को पकड़ा, ₹3,150 नगद और ताश जब्त
दिनांक 13 दिसंबर 2025 की शाम बमौरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खड़ेला में पटपरा की पुलिया के पास कुछ लोग फड़ जमाकर तास पत्तों से जुआ खेल रहे हैं । थाना क्षेत्र में जुए की सूचना के मिलते ही जुआरियों की धर पकड़ और कार्यवाही हेतु बमौरी थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम ग्राम खड़ेला पहुंची और जहां मुखबिर की बताई जगह पर जाकर देखा तो 4-5 लोग |