उन्नाव: गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवारा कला गांव में ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी
Unnao, Unnao | Sep 15, 2025 आज रात देवारा गांव में लूटू सिंह की मार्केट निरंकारी ज्वेलर्स की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया साबड़ से शटर तोड़ कर दुकान में रखी तिजोड़ी लेकर चोर हुए फरार सबसे बड़ी बात की इतना ब्यस्त रोड पर इस तरह की चोरी ग्रामीणों ने बताया रात में लाइट न आने के कारण चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया दुकान के मालिक मनीष सोनी से बात हुई ।