कड़ाके की ठंड के बीच जेल अधीक्षक की मानवीय पहल, बंदियों के लिए किए विशेष इंतजाम मुजफ्फरनगर। जनपद में बढ़ती शीतलहर और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिला कारागार प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी के निर्देशन में बंदियों को ठंड से बचाने और जेल की व्यवस्थाओं को आधुनिक व सुरक्षित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।