पनागर: बरेला स्टैंड में प्राइवेट वाहन ने 3 लोगों को टक्कर मारकर किया घायल, मामला दर्ज
बरेला थाने में जाकिर हुसैन नीवासी हनुमानताल ने रविवार सुबह 9 वजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह और उसकी पत्नी यास्मीन बानो रिस्तेदार गुलाम गौस और अरबाज अंसारी बीती देर रात बरेला शादी से लौटकर स्टैंड में प्राइबेट वाहन का इंतजार कर रहे थे।जहा सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने उस्की पत्नी और दोनो रिश्तेदार को टक्कर मारकर घायल कर दिया।