मंझनपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के समस्त थानों के मिशन शक्ति केंद्रों में नियुक्त प्रभारी एवं संबंधित कर्मियों को मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) के संबंध में व्यापक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से किया गया, जिसमें मिशन शक्ति केंद्रों के संचालन से जुड़ी सभी आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।