पेशरार: लोहरदगा प्रीमियर लीग 2025 के लिए मैच कमिश्नर और रेफरी की सूची जारी की गई
एसोसिएशन की ओर से जारी सूची के अनुसार, मैच अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं पहला अर्जुन उरांव (CAA) दूसरा तबर आलम (CAA) तीसरा अंजलि गारी (CAA) चौथा विष्णु टुडू (JSA) पांचवां रानी रविदास (JSA) और छठा अभिषेक कुमार साहू लोहरदगा साजिद अहमद को मैच कमिश्नर/रेफरी असाइनर की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी जानकारी साजिद अहमद ने शनिवार शाम 7 बजे दी।