शाहजहांपुर: अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के कुंदोली मोड़ पास रोडवेज बस की टक्कर से घायल पीआरडी जवान की हुई मौत
दरअसल अल्लाहगंज थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल हुए पीआरडी जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गोहरा महुआ घाट गांव के रहने वाले पीआरडी जवान अवधेश सिंह अल्लाहगंज थाने में ड्यूटी पर थे। 4 सितंबर को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान कुंदोली मोड़ के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस में टक्कर मार दी।