सिमरी बख्तियारपुर: रसलपुर में अजय इंटरप्राइज दुकान से लाखों की चोरी, ₹3.17 लाख नकद और ₹50 हजार का सामान गायब
रसलपुर में अजय इंटरप्राइज दुकान से लाखों की चोरी बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के वार्ड संख्या 8 में बीती रात अज्ञात चोरों ने अजय इंटरप्राइज दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। अजय इंटरप्राइज कबाड़ और किराना की दुकान है, जहां से चोरों ने नकद राशि सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। दुकान संचालक अजय पोद्दार ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़