रावतसर पुलिस ने कस्बे में पर्ची सट्टे की खाईवाली करते एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से रविवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस ने कस्बे में दौराने गस्त पर्ची सट्टे की खाईवाली करते एक युवक बाबूलाल निवासी रावतसर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने सट्टा रकम 260 रुपए बरामद की है पुलिस ने युवक पर 13 आरपीजीओ तहत मामला दर्ज किया है।