जंगल से बिछड़ा हाथी इन दोनों पूरे इलाके में उपद्रव मचा रहा है शनिवार को शाम 6:30 बजे जंगल से बिछड़ हाथी भटक कर कदले-चौथा गांव पहुंच गया। इस दौरान हाथी ने गांव के खेतों में लगे आलू टमाटर गोभी सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया। इस दौरान हाथी के उपद्रव को देख ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े के सहारे हाथी को भगाने का प्रयास किया इस दौरान ग्रामीणों ने करीब एक घंटे के म