बड़ौदा: पांडोला गांव में निकला पथ संचलन, माली छात्रावास में हुआ बौद्धिक कार्यक्रम
श्योपुर। जिले की बडौदा तहसील के ग्राम पांडोला में सोमवार को दोपहर 03 बजे पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन माली छात्रावास पांडोला में किया गया, यहां सबसे पहले बौद्धिक कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में संघ के अधिकारी धर्मेन्द्र वैष्णव मौजूद रहे जिन्होंने बौद्धिक में कहा कि संगठन में शक्ति है, यह कोई नारा नहीं बल्कि वास्तविकता है।