सतना ओवर ब्रिज के पास यात्री का मोबाइल छीनकर चलती ट्रेन से कूदा लुटेरा, पीछा करते हुए यात्री भी कूदा, गंभीर घायल
प्रयागराज निवासी कुलदीप चतुर्वेदी ट्रेन से मुंबई कमाने जा रहा था । सतना रेल्वे आउटर ओवर ब्रिज के पास चलती ट्रेन से एक रहजन कुलदीप का मोबाइल छिना लिया । कुलदीप रहजन से अपना मोबाइल छीनने चलती ट्रेन से कूद पड़ा । ट्रेन से कूदने पर यात्री कुलदीप गंभीर घायल हो गया । मंगलवार रात 11 बजे रेल्वे पुलिस ने गंभीर घायल यात्री कुलदीप को जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है ।