हिरणपुर: बाल विवाह पर अंकुश लगाने को लेकर अंचल कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान व पीडीएस डीलरों की बैठक आयोजित #Child #Marriage
बाल विवाह पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार को दोपहर 2 बजे घाघरजानि स्थित अंचल कार्यालय सभागार में ग्राम प्रधान व पीडीएस डीलरों की अलग -अलग बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप , अंचलाधिकारी मनोज कुमार , पीसीआई समन्वयक मो.अनीस मुख्य रूप से उपस्थित थे। अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि बाल विवाह समाज के लिए एक अभिशाप है।