बोलबा: शारदीय नवरात्र पर बोलबा के वनदुर्गा में पूजा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
Bolba, Simdega | Sep 27, 2025 शारदीय नवरात्र के मौके पर शक्तिपीठ बोला के मां बन दुर्गा मंदिर परिसर में कलश स्थापना कर पूजा हो रही है ।इधर शनिवार 1 बजे दर्शन के लिए उड़ीसा छत्तीसगढ़ बंगाल बिहार के लोग यहां पर पहुंचे । विधि व्यवस्था को लेकर बोलबा थाना की पुलिस तैनात है ताकि किसी प्रकार की दिक्कत ना हो ,बताया गया की 9 दिनों तक चलने वाला यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन की जाती है।