खरगोन जिले में रबी सीजन की बोवनी में चल रही है। पलेवा व नई जमीन तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। कृषि विभाग के मुताबिक 10 डिग्री के आसपास तापमान है। ठंड का समय गेहूं चने की बोवनी के लिए उपयुक्त है। सीजन की 60% बोवनी हो चुकी है। पिछले वर्ष की तुलना में चने का रकबा बढ़ेगा, जबकि गेहूं का रकबा थोड़ा घटेगा।