शेखपुरा: शेखपुरा के टाउन हॉल में दो दिवसीय युवा महोत्सव का सफल समापन, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
शेखपुरा के टाउन हॉल में चल रहे दो दिवसीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। गुरुवार की संध्या 4 बजे कार्यक्रम समापन के बाद विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 7 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।