करेली: एकादशी ग्यारस पर ग्रामीण क्षेत्रों में मढाई मेले का आयोजन, भारी संख्या में पहुंचे लोग
आज शनिवार को 4:00 बजे एकादशी ग्यारस के मौके पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मढाई मिली का आयोजन किया गया करेली के सिंगोट एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मढाई मेले का आयोजन किया गया दूर-दूर से लोग मलाई मेले में पहुंचे वहीं जमकर खरीदारी की गई दीपावली पावन पर्व से ही मढाई मेल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है