गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI की टीम ने 17 किलोग्राम विदेशी गांजा हाइड्रोपोनिक वीड के साथ 1 यात्री को बुधवार की रात 9 बजे गिरफ्तार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान महाराष्ट्र निवासी आकाश श्रीचंद सोहांडा के रूप में की गई है।जो बैंकॉक से थाई एयरवेज से गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था।