जयपुर: जिला जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्रवाई, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, 10 फर्जी परीक्षाएं दी
जिला जयपुर दक्षिण की बड़ी कार्यवाही रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट गिरफ्तार अभियुक्त ऋषभ रंजन उर्फ रिषभ रंजन डमी अभ्यर्थी तथा उसकी सहयोगी गौतम कुमार गोटी गिरफ्तार। मुली गौतम कुमार उर्फ गोटी बिहार और यूपी में करीब 10 से ज्यादा भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल हो चुका है। अभियुक्त से परीक्षा हेतु तय की गई राशि 31250 ₹ बरामद।