मोदनगंज: फल्गु नदी में अधिक पानी आने से घोसी और मोदनगंज प्रखंड के लोगों को किया गया अलर्ट
फल्गु नदी में ज्यादा पानी आने को लेकर घोसी एवं मोदनगंज प्रखंड के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। उदेरा स्थान बराज के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभी नदी का बहाव सामान्य और खतरे से बाहर है।