बानो: बानो प्रखंड मुख्यालय के पास गिरकर युवक घायल, बानो अस्पताल में भर्ती
Bano, Simdega | Sep 21, 2025 बानो प्रखंड मुख्यालय के गेट के समीप कोनसोदे निवासी बंधना लुगुन नामक एक युवक मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गया, मोटरसाइकिल में दो लोग सवार थे,सूचना मिलते ही बानो स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार ने तुरंत एंबुलेंस भिजवाया और घायल युवक को अस्पताल लाया गया, जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।