कोडरमा: स्मार्ट बाजार के पास होटल ड्रीम इन का भव्य उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी किफायती दर पर सुविधा
झुमरी तिलैया शहर के रांची–पटना रोड स्थित स्मार्ट बाजार के समीप रविवार को होटल ड्रीम इन का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ इंडिया झुमरीतिलैया के शाखा प्रबंधक संदीप कुमार एवं विशिष्ट अतिथि विशाल भदानी, निवर्तमान वार्ड पार्षद बसंत सिंह और रामजी प्रसाद चंद्रवंशी थे।