कुंडम: पडरिया में बस का इंतजार कर रहे 3 लोगों को तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मारकर किया घायल
पडरिया मे टेंट का काम करने कैंट से गए मनीष जैसवाल उनके बेटे और लेबर गणेश चौधरी और अभिषेक रैकवार काम खत्म करते वापस कैंट आने के लिए रविवार शाम 7 बजे पडरिया मे बस का इंतजार कर रहे थे।दौरान सड़क किनारे खड़े मनीष जैसवाल और लेबर गणेश और अभिषेक को कुंडम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार लोडिंग ऑटो चालक ने टक्कर मारदी।टक्कर लगने से तीनो घायल हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज किया।