अनगड़ा: सालहन मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
Angara, Ranchi | Nov 22, 2025 आज शनिवार को अनगड़ा के सालहन मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में राम एकेडमी सचिव विपीन मुंडा के साथ मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहले मैच में टॉस जीतकर मंटू ब्रदर लुपुंग ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पैंथर ब्रदर हेसल ने जीतहासिल किया दूसरा मैच स्टार इलेवन चिलदाग और बेडवारी इलेवन के बीच खे