शाहनगर: महापंचायत में कल्दा श्यामगिरि कंजर्वेशन रिजर्व पर हुआ बवाल, विरोध से गूंजा इलाका
कल्दा श्यामगिरि क्षेत्र में कंजर्वेशन रिजर्व बनाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। रविवार दोपहर करीब 12 बजे को यहां विशाल महापंचायत आयोजित की गई, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ग्रामीणों का कहना है कि कंजर्वेशन रिजर्व बनने से उनकी खेती-बाड़ी, चरागाह और जंगल से मिलने वाले परंपरागत संसाधनों पर असर पड़ेगा।