जांजगीर: चारपारा में देवउठनी एकादशी पर पार्वती और महादेव की विवाह शोभायात्रा धूमधाम से निकली
चारपारा में देवउठनी एकादशी के पावन अवसर पर सुमित भवन में पार्वती और महादेव की विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग बराती बनकर सहभागी बने। उक्त कार्यक्रम में श्रद्धा पूर्वक श्रीमती गंगोत्री राजेन्द्र कंवर व कंवर परिवार ने गौरा गौरी पूजा कर। वैवाहिक कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों की स्वागत व अभिनन्दन किया।