डिंडौरी के पुलिस लाइन में अचानक कोबरा सर्प निकल गया कोबरा सर्प निकलने से हड़कम्प पर मच गया सर्प विशेषज्ञ और पुलिस के जवान ने कोबरा सर्प का रेस्क्यू किया जिसका वीडियो मंगलवार दोपहर 3:00 से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अचानक कोबरा सर्प निकलने से वाहन चालक सहित लोगों की भीड़ लग गई पुलिस के जवान और सर्प विशेषज्ञ रेस्क्यू कर सर्प को सुरक्षित जंगल में छोडा।