अजमेर: ख्वाजा साहब के चीला स्थित दरगाह कमेटी के एक भाग पर किया गया था कब्जा, आज कराया गया मुक्त, 2009 में दरगाह कमेटी
ख्वाजा साहब के चीला स्थित दरगाह कमेटी के एक भाग पर किया गया था कब्जा, कब्जे को आज कराया गया मुक्त, 2009 में दरगाह कमेटी द्वारा दावा किया गया था पेश, न्यायालय के आदेश के बाद कब्जे को खाली करा कर दरगाह कमेटी के किया सुपुर्द।।