तिंवरी: तिंवरी में करवा चौथ को लेकर बाजार सज गए, खरीदारों की उमड़ी भीड़
करवा चौथ के त्यौहार के लिए बाजारों में रौनक बढ़ गई है। करवा चौथ त्योहार पास आने पर बाजारों में लौटी रौनक से दुकानदारों को भी कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद बंधी। करवा चौथ के लिए शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार बुधवार से ही रौनक देखी जा सकती है। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।