खरगौन: खरगोन में पूर्व एनसीसी केडेट समिति का गठन, 24 मई को होगा मिलन समारोह
खरगोन के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को पूर्व एनसीसी केडेट्स की बैठक का आयोजन हुआ।सर्वसहमति से जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दीपक कानूनगो को पूर्व कैडेट्स समिति का अध्यक्ष व सचिव संजय कोचक को चुना गया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई गई। इसके अंतर्गत पूर्व केडेटस के मिलन समारोह पर सहमति बनी,जो आगामी 24 मई को महाविद्यालय परिसर में होगा।