मंदसौर: नाहरगढ़ पुलिस की कार्रवाई: कंटेनर से ₹20 लाख की अवैध शराब जब्त, फर्जी बिल्टी से हो रही थी तस्करी
कंटेनर से 20 लाख की अवैध शराब जब्त,फर्जी बिल्टी की आड़ में शराब की तस्करी नाहरगढ़ पुलिस की कार्यवाही। मंदसौर जिले की नाहरगढ़ थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बसई डिगाव फंटे पर बसई से डिगाव की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक कंटेनर क्रमांक जीजे 01 बीवाय 5250 को रोका तलाशी लेने पर कंटेनर में 120 पेटी अंग्रेजी शराब कीमत20 पाई गई।जिसके आरोपियो