मशरक: गोपालवाड़ी यादव टोला में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई
Mashrakh, Saran | Oct 30, 2025 मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी यादव टोला गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से गुरूवार की दोपहर 12 बजें शुभारम्भ की गई। यज्ञ मंडप परिसर से आचार्य नागेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान सत्येन्द्र राय और धर्मपत्नी मुस्कान देवी की मौजूदगी में कलश को पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं और महिलाओं को कलश सौंपा। कलशयात्रा यज्ञ स्थल से महाराणा