मधेपुर: पचही चामुंडा स्थान में महादेव पूजनोत्सव को लेकर बैठक, 8 से 12 अक्टूबर तक होगा आयोजन
मिथिला सहित बिहार में ख्यातिलब्ध देवस्थल मधेपुर प्रखंड के पचही गांव स्थित सिद्धपीठ चामुंडा स्थान में पांच दिवसीय महादेव पूजनोत्सव होगा। इस प्रसिद्ध स्थल पर इस वर्ष महादेव पूजनोत्सव का 35 वां वर्ष होगा।