ग्राम पंचायत धुनधुन (वर्धा) के ग्राम सोनपुरी में वन अधिकार अधिनियम, 2006 की धारा 3(1)(i), 3(1)(j) एवं धारा 5 के अंतर्गत सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (CFR) की मान्यता हेतु ग्राम की रूढ़िगत एवं परंपरागत सीमा का GPS आधारित सीमांकन ग्राम सभा की पूर्ण सहमति से मंगलवार लगभग प्रातः 10 बजे किया गया। यह कार्य विधायक संजय उइके के मार्गदर्शन में ग्राम सभा की सक्रिय भागीद