सगड़ी: केशवपुर जंगल के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, बरामद हुआ अवैध तमंचा, कारतूस और गोमांस
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गोतस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान असहद पुत्र नौशाद, निवासी चांदपार के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बताया गया कि असहद गैंगेस्टर एक्ट में आरोपी है और पशु तस्करी में लिप्त था । पुलिस के अनुसार शुक्रवार की दोपहर केशवपुर जंगल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान असहद को रोकने का प्रयास किया ।