श्योपुर: किसानों की मांग पर उर्वरक की पूर्ति जारी, शिवपुरी के श्योपुर धनमील में 280 मैट्रिक टन यूरिया पहुंचा
श्योपुर। कलेक्टर अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में श्योपुर जिले में किसानों को मांग अनुसार उर्वरक की पूर्ति की जा रही है। शिवपुरी में आज लगी रैक से श्योपुर जिले को शनिवार को दोपहर 03 बजे 280 मैट्रिक टन यूरिया और उपलब्ध हो गया है।