जसवंतनगर के बालिका इंटर कॉलेज के समीप विवादित भूमि की सुपुर्दगी 33 वर्षों से लंबित कानूनी विवाद के बाद हेत सिंह को न्यायालय के आदेश पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दिलाई गई। इस कार्रवाई के दौरान जसवंतनगर, बलरई, पछायगाँव, महिला थाना बढ़पुरा, फ्रेंड्स कॉलोनी समेत कई थानों की पुलिस बल मौजूद था।