फतेेहपुर: मस्तान रोड पर मेडिकल स्टोरों पर औषधि निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल भेजे गए
बाराबंकी के फतेहपुर कस्बे में मस्तान रोड स्थित अफान मेडिकल स्टोर सहित दो दुकानों पर खाद्य एवं औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने औचक निरीक्षण किया। यह कार्रवाई स्थानीय स्तर पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई। निरीक्षण के दौरान दो संदिग्ध दवाओं के सैंपल एकत्र कर उनकी गुणवत्ता और वैधता की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।