मोहनिया: शराब तस्करी मामले में जप्त ट्रक के मालिक पर दर्ज होगी प्राथमिकी, ट्रक का नंबर प्लेट फर्जी प्रतीत हो रहा, जांच जारी
समेकित जहां चौकी से एक करोड़ की शराब तस्करी मामले में जब्त नागालैंड नंबर के ट्रक का नंबर प्लेट प्रथम दृष्टया फर्जी हो रहा प्रतीत जांच के लिए परिवहन विभाग को भेजी जाएगी डिटेल,उत्पाद इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने रविवार संध्या 6:30PM बजे कहा शराब तस्करी मामले में ट्रक मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी,कई बिंदुओं पर जांच जारी है।