रातू: लोन न चुकाने पर रातु मेगा मार्ट को बैंक प्रशासन ने किया सील!
Ratu, Ranchi | Sep 21, 2025 रविवार 21 सितंबर 2025 समय दोपहर 1:00 बजे रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ चौक-पिर्रा रोड स्थित रातू मेगा मार्ट को शनिवार को दोपहर सील कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मेगा मार्ट के संचालक प्रेम साहू ने बैंक ऑफ बड़ौदा की रांची शाखा से लगभग दो करोड़ रुपए लोन ले रखा है। समय से लोन की राशि नहीं चुकाने पर बैंक प्रशासन ने जमीन सहित मॉल की बोली लगा कर नीलामी कर दी थी।