नीम का थाना: थानाधिकारी सदर थाना नीमकाथाना और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना सीकर को ज्ञापन दिया गया
थानाधिकारी सदरथाना नीमकाथाना , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना सीकर को बुधवार शाम 5 बजे ज्ञापन दिया । अजय कुमार बलाई के हत्या करने वाले अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तारी के लिए धरने प्रदर्शन के 85 वें दिन ज्ञापन दिया । पुलिस को रेलवे की रिपोर्ट की कॉपी ज्ञापन में सौंपी। ज्ञापन की कॉपी संलग्न है ।