भोपालगढ़: रजलानी में धरना पांचवे दिन भी जारी, 9 दिसंबर को होगा महापड़ाव, अधिकारियों की गैरमौजूदगी से ग्रामीणों में आक्रोश
रजलानी गांव में जनहित की समस्याओं को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन भी बदस्तूर जारी रहा। अब तक किसी भी विभाग का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्राम प्रशासक पारस गुर्जर ने बताया कि लगातार अनदेखी के बाद अब 9 दिसंबर को महापड़ाव आयोजित किया जाएगा।धरने को रजलानी ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से समर्थन मिल रहा है।