मकरीड़ी: लांगणा में बारिश का कहर, एक परिवार का आशियाना उजड़ा; प्रशासन पर अनदेखी का आरोप
Makridi, Mandi | Jul 23, 2025 मकरीडी उपमंडल की लांगणा पंचायत के कयोना गाँव में मूसलाधार बारिश ने एक गरीब परिवार पर कहर बरपाया है। भारी बारिश के चलते स्थानीय निवासी रमेश चंद का कच्चा मकान पूरी तरह से ढह गया। जिसके बाद उनका परिवार बेघर हो गया है। इस आपदा के कारण रमेश चंद, उनकी पत्नी निशा देवी और दो छोटे बच्चे अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं और दूसरों के घरों में शरण लेने को मजबूर हैं।